Home / Slider / जान से मारने की कोशिश करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

जान से मारने की कोशिश करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
तलवार व गड़ासा बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुपयों के लेनदेन को लेकर एक शख्स पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे नगराम के नेहरू नगर मजरा बहरौली निवासी विनोद कुमार सोनी इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक तलवार व गड़ासा बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ के मुताबिक जनपद लखीमपुर खीरी निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर विनोद नाम का शख्स जान से मारने की दी है।
इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार, गड़ासा व चार 315 बोर के कारतूस बरामद किया है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...