Home/Slider/“मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है”
“मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है”
आज दिनांक 19-05-24 को पूर्वान्ह 10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर, सर्वोदय नगर भरद्वाजनगर में “मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है” विषय पर मातृ शक्ति संगोष्ठी का आयोजन श्रीमती अलका श्रीवास्तव समन्वयक (मातृ शक्ति) प्रयाग उत्तरी विधान सभा द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य संवादकर्ता श्रीमान वीरेन्द्र जायसवाल जी क्षेत्र कार्यवाह पूर्वी उत्तर प्रदेश ने मतदान प्रतिशत बढा़ने हेतु जन-जागरण हेतु आह्वान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति की भूमिका पर बृहद संवाद चर्चा किये।
श्रीमती माया पाण्डेय जी,श्रीमती ऊषा मिश्रा जी एवं डा०अर्चना चहल प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपने विचार रखा।