Home / Slider / मौनी अमावस्या: संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

मौनी अमावस्या: संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

प्रयागराज ।
आज गुरुवार को हेलीकॉप्टर से माघ मेला में की गई पुष्प वर्षा। संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओ पर की गई पुष्प वर्षा। श्रद्धालुओ और कल्पवासियों पर भी की गई पुष्प वर्षा। मेला प्राधिकरण श्रद्धलुओं पर कर रहा पुष्प वर्षा।

माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहलाती है। इस वर्ष मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या 11 फरवरी दिन गुरुवार को है। मौनी अमावस्या को मौन व्रत रखने से व्यक्ति का आत्मबल दृढ़ होता है।

माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का प्रारंभ 10 फरवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर हो रहा है, जो 11 फरवरी को देर रात 12 बजकर 35 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 11 फरवरी को प्राप्त हो रही है, ऐसे में मौनी अमावस्या 11 फरवरी को होगी। 11 फरवरी को ही मौनी अमावस्या का स्नान, दान, व्रत, पूजा-पाठ आदि किया जाएगा।

माघ मेला 2021 के मौनी अमावस्या पर्व के दौरान मेले में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर आज दिनांक 11।02।2021 को अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश कि आईजी परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी मेला क्षेत्र में पैदल भृमण कर  श्रद्धालुओ की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया एवम मेले में तैनात पुलिस अधिकारी एवम पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...