Home / Slider / विराज खण्ड गोमतीनगर जन कल्याण समिति की बैठक

विराज खण्ड गोमतीनगर जन कल्याण समिति की बैठक

जन समस्यायों पर विचार

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।

विराज खण्ड गोमतीनगर जन कल्याण समिति की बैठक में स्थानीय समस्याओं पर विचार किया गया। इसमें गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल व सचिव रूप कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में समस्याओं पर विचार के साथ ही कोविड बचाव जागरूकता का भी सन्देश दिया गया। इसके माध्यम से दो गज दूरी मास्क जरूरी को आवश्यक बताया गया। इसके अलावा जल भराव, ड्रेनेज, सीवर, सफाई-सुरक्षा आदि पर विचार किया गया। इन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

इसके अलावा विश्वास खंड महिला प्रभारी अंजलि उपाध्याय के निवास पर विश्वास खंड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल,सचिव रूप कुमार शर्मा,आलोक मिश्र
संगठन सचिव जय नारायण मिश्र,विश्वास खंड 2 के सचिव जेपी सिंह,एससी महानिया अमित शर्मा अंजलि उपाध्याय की सहभागिता हुई।

महासचिव के द्वारा खंड में हो रहे सीवर की सफाई की समीक्षा की गई, आने वाले समय मे कोरोना महामारी के चलते लोगों के हाल चाल लेने के लिए अखिल रूप से अभियान चलाने को कहा गया ताकि कोई भी किसी संकट में हो तो उसका समाधान किया जा सके। संगठन को मजबूत करने के लिए उनके द्वारा दिये गए सुझावों को सभी ने ध्यानपूर्वक संकलित किया। समिति के कार्यों को राजनीतिक रूप न देने पर जोर दिया गया और अंत ने धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बैठक को समाप्त किया गया।

Jankalyan Samiti Meeting

Viraj Khand -1,2,3,4 Jankalyan Samiti Members Meeting held at Viraj Khand -2 Maintaining Physical distance & discussed cleaning, Encroachment, development,Drinage, Sever, Security, Road Safety etc n problems n suggestions received. Above information is given by Dr Raghvendra Shukla General Secretary

Check Also

PM मोरारजी देसाई का विमान जब क्रैश कर गया था…

हरिकांत त्रिपाठी IAS  प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विमान की दुर्घटना…!!! किसी को याद भी नहीं ...