Home / Slider / मानसून को लेकर खुशखबरी, मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी (UP) में

मानसून को लेकर खुशखबरी, मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी (UP) में

मानसून के लिए अब 20 जून तक का इंतजार नहीं, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली हैं

लखनऊ।
मौसम विभाग (Met Department) के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है. सबसे पहले पूर्वांचल के इलाकों में बौछारें पड़ेंगी।
बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी. उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाका तरबतर होगा. इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी को अपनी आगोश में लेगा और वहां बारिश होगी। पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा। लोगों को भारी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी।

MONSOON PROGRESS REPORT

• दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात के कुछ और भागों सहित छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के शेष भाग,मध्यप्रदेश के कुछ और हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पूरे डियू में आगे बढ़ा है।

• मॉनसून की उत्तरी सीमा (NLM) अक्षांश 23°उ / देशांतर 60 ° पू,कांडला, अहमदाबाद, इंदौर, नरसिंहपुर, उमरिया, बलिया और अक्षांश 28° उ / देशांतर 85 °पूर्व से होकर गुजर रही है।

• पूर्वी मध्यप्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं।

Map Courtesy: IMD

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...