Home / Slider / महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी

महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी

प्रयागराज।

सोमवार 10 अगस्त को महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन शाम 4 बजे महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती रचना सक्सेना के संयोजन में महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा मंजू पाण्डेय की अध्यक्षता में कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर वाट्सऐप द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वल के बाद आ. प्रेमाराय की वाणी वंदना से हुआ । कार्यक्रम का संचालन महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा और रचना सक्सेना के संयुक्त संयोजन से किया गया। इस काव्यगोष्ठी मे शिरकत करने वाली बहनें… संतोष मिश्रा ‘दामिनी’, अर्विना गहलोत, जया मोहन श्रीवास्तव, मीरा सिन्हा, इंदू बाला, मंजू निगम, शिवानी मिश्रा, अन्नपूर्णा मालवीय, डॉ० उपासना पाण्डेय, सुमन ढींगरा दुग्गल, उमा सहाय, डा.अर्चना पाण्डेय, कृतिका मालवीय, प्रेमा राय, डा. पूर्णिमा मालवीय, रेनू मिश्रा, ऋतन्धरा मिश्रा, उर्वशी उपाध्याय’प्रेरणा पुष्पलता ‘लक्ष्मी’, इन्दू सिन्हा, स्नेहा उपाध्याय रचना, गीता सिंह, कविता उपाध्याय, डा. नीलिमा मिश्रा, महक जौनपुरी, नीना मोहन, ललिता नारायणी, कीर्ति जायसवाल थी।

इस काव्यगोष्ठी में उमा सहाय ने… भादो कृष्ण पक्ष अष्टमी है, श्री कृष्ण की आज जयंती है, संतोष मिश्रा ने.. भादों की रात अंधियारी,प्रकट भये कृष्णा मुरारी, कविता उपाध्याय ने.. गोकुल में कान्हा ने जन्म लियो, बधाई बाजन लगी, कीर्ति ने..चलती पवन काँधे, मीरा सिन्हा नें.. कान्हा तुम ब्रह्म हो,अगोचर हो,अनादि हो, रचना स्नेहा ने… कृष्ण कन्हैया गोपाल कह लो, प्रेमा राय ने.. न तो मैं राधा न मीरा न रुकमिणी, मै हूं पुजारिन चरणों की, शिवानी ने प्यारे किसन कन्हैया,जग के राजदुलारे हो। पुष्पलता ने.. लेके कलयुग में अवतार,कन्हैया आ जाओ इक बार, इंदु बाला ने खाले बताशे अचछे उजले मनमोहन प्यारे, मंजू निगम ने.. मोहे एक जरूरी काम कान्हा कहां मिलेंगे, ऋतन्धरा मिश्रा ने यही नाम मुख में हो हरदम हमारे हरे कृष्ण गोविंद मोहन मुरारे, रचना सक्सेना ने.. आह एक माँ कितना सहती, रेनू मिश्र ने..मुरली के बजाइया कहाँ गये मेरे किशन कन्हैया कहाँ गये और डा० नीलिमा मिश्रा ने…भादो की अष्टमी खुशी की बात हो गयी पढ़कर मंच को गुंजायमान कर दिया ।

रचना सक्सेना
अध्यक्ष महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई उ0प्र0

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...