मध्य प्रदेश में जारी सियासी गहमागहमी के बीच विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने आज (मंगलवार को) राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों अभी तक कांग्रेस के 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है? स्पीकर ने बताया है कि अभी उनका इस्तीफा विचाराधीन है।
स्पीकर ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ’16 विधायकों का इस्तीफा दूसरे लोगों के द्वारा भेजा गया। उन्हें नियम के मुताबिक उपस्थित होने के लिए कहा गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। उन सभी का इस्तीफा अभी विचाराधीन है।’
The letter further states,”Family members of some of the 16 MLAs have expressed concerns over safety of the MLAs. I am very worried about these MLAs and request you to take concrete steps to allay our fears”. https://t.co/itfpJSekI6
— ANI (@ANI) March 17, 2020
उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, ’16 में से कुछ विधायकों के परिजनों ने सुरक्षा की चिंता जताई है। मैं उनके बारे में काफी चिंतित हूं।’
इससे पहले मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एक बार फिर राजभवन पहुंचा। बीजेपी नेताओं की राज्यपाल लालजी टंडन के साथ इस पूरे मामले पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से भेंट की और अल्पमत की कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही संवैधानिक नियुक्तियों और अन्य निर्णयों पर रोक लगाने संबंधी ज्ञापन सौंपा।’