मलिहाबाद में एक युवक की हत्या
खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला
एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशमरी गांव एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी।
मंगलवार सुबह खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित कुशमरी गांव की है।
यहां के रहने वाले किसान जगदीश त्रिवेदी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि जगदीश के गांव में दो मकान हैं, एक मकान में जगदीश दो बेटों सोनू व उमेश के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे मकान में उनका 22 वर्षीय बेटा हिमेश अकेला रहता था।
रोज की तरह हिमेश सोमवार की रात मकान में सोया था लेकिन मंगलवार देर तक सोकर नहीं उठा तो जगदीश बेटे को जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि हिमेश का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के नीचे पड़ा था। यह माजरा देख वह सन्न रह गए।
बताया गया कि हिमेश के सिर और चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे। इससे कयास लगाया जा रहा है कि सोते समय हिमेश की किसी भारी वस्तु से वारकर की गई है।
घटनास्थल से लग रहा है कि हिमेश की जान आशनाई को लेकर की गई है। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता है फिलहाल कई दिशाओं में छानबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में घरवालों ने एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।