Home / Slider / दस रुपए के लिए लखनऊ में हत्या !!!

दस रुपए के लिए लखनऊ में हत्या !!!

₹10 के लेनदेन में भरी बाजार में मछली विक्रेता की गला काट कर हत्या

दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में मचा हड़कंप

हत्यारोपी बीस वर्षीय नवीन कुंभकार को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

राजधानी में बेखौफ बदमाशों का कहर बरकरार है, जो थम नहीं रहा है। कभी बीच सड़क पर तो कभी घनी आबादी के बीच वारदात कर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे।
चिनहट तिराहा स्थित मछली मार्केट में रविवार को दोपहर बाद करीब 4:00 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने मछली विक्रेता 45 वर्षीय राकेश कश्यप के गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारदात कर मौत की नींद सुला दिया।
घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को स्थानीय लोगों पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल राकेश को एक निजी अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में मानो कोहराम मच गया।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

चिनहट कस्बा निवासी 45 वर्षीय राकेश कश्यप अपने बेटे करन, शिवा व हिमांशु सहित परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह रविवार को भी चिनहट तिराहा स्थित मछली मंडी में मछली बेच रहे थे, कि इसी दौरान एक युवक मछली लेने के लिए राकेश के पास पहुंचा और मछली भी खरीदा, लेकिन ₹10 के लेनदेन को लेकर ग्राहक और राकेश के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि ग्राहक का गुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया।


बताया जा रहा है कि गुस्साए ग्राहक बाजार में गया और वहां से एक धार धार चाकू लेकर एक बार फिर राकेश के पास जा धमका। राकेश कश्यप कुछ समझ पाते कि इससे पहले खूनी ग्राहक ने राकेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
जिससे राकेश दुकान पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होते ही पूरे मार्केट में हड़कंप मच गया और देखते ही तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे खूनी ग्राहक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल राकेश को अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो राकेश और ग्राहक के बीच ₹10 को लेकर कहासुनी होने के बाद आरोपित ले घटना को अंजाम दिया।
वही चर्चा है कि राकेश और ग्राहक के बीच पहले से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी जिसके लेकर घटना को अंजाम दिया।
इस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित छत्तीसगढ़ निवासी नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह,

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह, निदेशक महानिदेशक (तकनीकी),एस.एम.एस.* भारत में शिक्षक ...