Home / Slider / पारा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नहीं थम रहे अपराध,,

पारा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नहीं थम रहे अपराध,,

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में अपराधियों का कहर थम नहीं रहा है। पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 22 वर्षीय आशू यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देकर कातिल असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में मृतक के पिता ने राजेन्द्र वर्मा व शिवम सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश एवं खून का बदला खून लेने की बात सामने आ रही है। पुलिस का दावा है कि फरार नामजद आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पारा थाना क्षेत्र स्थित सूर्यनगर निवासी राजू उर्फ राजेंद्र कुमार यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बताया गया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बाइक से आशू अपनी मां तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर राजेंद्र यादव दवा लेने चन्द्रोदय नगर जा रहे थे।
बताया गया कि जैसे ही पिता-पुत्र व मां रेलवे फाटक पार किए कि पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने आशू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आधा दर्जन बदमाशों ने आशू के सीने में गोलियों बरसाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोग जब-तक शोर मचाते हुए पहुंचते कि तबतक मोटरसाइकिल सवार हत्यारे ओझल हो चुके थे।
इस मामले में राजू उर्फ राजेंद्र कुमार यादव ने बल्दी खेड़ा गांव निवासी राजेंद्र वर्मा व शिवम सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराईं है।

तीन साल बाद लिया खून का बदला खून

बताया गया कि वर्ष 2017 में बल्दी खेड़ा निवासी राजेंद्र वर्मा के भाई की हत्या के आरोप में राजेंद्र कुमार यादव का बेटा आशु जेल गया था।
भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बौखलाया घूम रहा राजेंद्र वर्मा शुक्रवार को भरी दोपहर की भीड़ में राजेंद्र कुमार यादव के बेटे आशू यादव के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतारने के बाद साथियों के साथ मौके से भाग निकला।
वहीं मौके पर मौजूद पिता राजेंद्र कुमार यादव बेटे के ऊपर गोलियां बरसती रही, लेकिन सहमा पिता बदमाशों के कहर के आगे बेबस होकर रह गया और उनका लाल उन्हीं के सामने दुनिया से हमेशा के लिए जुदा हो गया।

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...