फिल्म “एक्स रे” का म्यूजिक हुआ लॉन्च
मो. ताहिर
मुंबई।
मुम्बई के राहेजा क्लासिक क्लब में बीती शाम एक भब्य कार्यक्रम में “एक्स रे” द इनर इमेज फिल्म का म्युजिक बॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक द्वय अब्बास-मस्तान के द्वारा लॉन्च किया गया।
इस समारोह में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों में से शक्ति कपूर, पंकज बेरी, कॉमेडियन सुनील पॉल, ग्रेटर मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के चेयर पर्सन पायल कश्यप के अलावे फिल्म निर्माता प्रदीप के. शर्मा, अनिता शर्मा, फेमस प्ले बैक सिंगर स्वाति शर्मा, फिल्म निर्देशक राजीव रुइया, संगीतकार राज आशू, गीतकार शब्बीर अहमद, अलका खान, जावेद जैशम, नृत्य निर्देशक शबाना खान, आदिल शेख, परवेज खान, पटकथा लेखक रवीन्द्र पाटिल, संवाद मनोज हंसराज, संतोष गुप्ता सहित फिल्म के कास्ट एंड क्रू उपस्थित थे।
इस अवसर पर आये मेहमानों ने फिल्म एक्स रे द इनर इमेज के डेब्यू जोड़ी राहुल शर्मा और यशी कपूर को आशीष दिये और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास रचे की भी कामना किये।
इस अवसर पर प्ले बैक सिंगर स्वाति शर्मा ने फिल्म के गीत को फॉरनर आर्टिस्ट डांसर के साथ थिरकते हुए गाकर कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगा दिये। फिल्म का गीत “जिग लिया जिग लिया जिग लिया रे.. को स्वाति ने मादक अंदाज पर प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। गीत इतने सुंदर बन पड़े हैं कि एक बार में ही किसी की जुबाँ पर बैठ जाये।
स्वाति का गाया तनु वेडस मन्नु का हिट गीत” बन्नो तेरा स्वैगर… का मिजाज का गीत बन पड़ा है ‘जिगलिया.. । इवलीन शर्मा का आइटम नंबर भी उपस्थित मेहमानों को खूब पसंद आया।