Home / Slider / लखनऊ के हुनर हाट में “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर गीत-संगीत भी

लखनऊ के हुनर हाट में “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर गीत-संगीत भी

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी 23 जनवरी 2021 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना, शहीद पथ, “लखनऊ (यूपी) में “हुनर हाट” का उद्घाटन करेंगे।

लखनऊ के #हुनरहाट में देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांयकाल “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर प्रस्तुत किये जाने वाले गीत-संगीत के कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

लखनऊ का #हुनरहाट ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद रहे हैं।

#हुनरहाट GeM Portal https://mkp.gem.gov.in/arts-and-crafts-equipment-and-accessories-and-supplies-arts-and-crafts-products-emporium-products/search#/?q=%22hunar_haat%22&_xhr=1 पर भी उपलब्ध है।

पिछले लगभग 5 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।#VocalForLocal Hunar Haat

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...