महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में यह आवश्यक है कि गांधी दर्शन का जन सामान्य में प्रचार प्रसार किया जायेे।
प्रयागराज।
सुप्रसिद्ध संस्था “माध्यम रंगमंडल”
द्वारा बुधवार को ललित सहगल लिखित ” हत्या एक आकार की ” नाटक का मंचन सांस्कृतिक केंद्र की मासिक नाट्य योजना के अंतर्गत सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में किया गया ।
सुप्रसिद्ध वरिष्ठ निर्देशक डॉ० अशोक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में मंचित इस नाटक का ऐतिहासिक आधार महात्मा गांधी की हत्या है । यह महज एक नाटक न होकर भारतीय इतिहास के उन पृष्ठों को पलटने का एक सफल प्रयास भी है जिन्हें तमाम भ्रमों व विसंगतियों के अंधेरों ने घेर रखा है ।
नाटक स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों, तत्कालीन राष्ट्रीय संगठन और महात्मा गांधी के विचारों का सम्यक विवेचन प्रस्तुत करता है । कलाकारों की बेहतरीन संवाद अदायगी व सशक्त अभिनय ने नाटक को नई ऊंचाई प्रदान की ।
मुख्य पात्रों में अतुल कुशवाहा (सरकारी वकील), अश्विनी श्रीवास्तव(जज), अखिलेश कुमार प्रजापति (इतिहासकार) और आकृत श्रीवास्तव ‘अनि’ (प्रतिनिधि) ने प्रभावशाली अभिनय किया । प्रकाश परिकल्पना व सह निर्देशन – विनय श्रीवास्तव, रूप सज्जा – प्रीति यादव, संगीत संचालन – रिभू श्रीवास्तव, वस्त्र विन्यास – अंशु श्रीवास्तव, मंच निर्माण – जगदीश प्रसाद गौड़, मंच सामग्री – ओम श्रीवास्तव, प्रस्तुति नियंत्रक – अनुज कुमार रहे । संचालन प्रतिभा नागपाल ने किया।