Home / Slider / ‘माध्यम रंगमंडल’ द्वारा नौटंकी “पंचवटी” का मंचन

‘माध्यम रंगमंडल’ द्वारा नौटंकी “पंचवटी” का मंचन

चित्रकूट में चल रहे राष्ट्रीय रामायण मेले में 22 फरवरी को आकाशवाणी इलाहाबाद की ओर से माध्यम रंगमंडल द्वारा नौटंकी “पंचवटी” का सशक्त मंचन किया गया । विनय श्रीवास्तव व सुबोध कुमार सिंह द्वारा निर्देशित नौटंकी “पंचवटी” सूपनखा के प्रवेश करने तथा उसके द्वारा भगवान श्री राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखने से आरंभ होती है, तत्पश्चात खर-दूषण वध के बाद सूपनखा अपने भाई लंकापति रावण के पास पहुंचती है रावण मामा मारीच को आदेश देता है कि वह पंचवटी में अपना मायाजाल रचित रचे । मारीच स्वर्ण मृग का वेश बनाकर पंचवटी पहुंचता है और छल से श्री राम को दूर जंगल में ले जाता है तथा सीता जी को भ्रमित करता है , इस बीच रावण साधु का भेष धरकर सीता जी का हरण कर लेता है तथा आकाश मार्ग से उन्हें लंका की ओर ले कर चला जाता है । नौटंकी “पंचवटी” का भावपूर्ण प्रदर्शन देखकर दर्शक भाव विह्वल हो गए । नौटंकी में सनी गुप्ता, भानुप्रिया त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद गौड़, अनूप श्रीवास्तव, प्रज्ञा केसरवानी, रतिभान सिंह, अजय सेन , चंकी बच्चन, रवि शाह, सौरभ शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया ।

संगीत महेश्वर दयाल ने दिया, कोरस – संगीता राय , नक्कारा पर फूलचंद तथा ढोलक पर प्रवीण श्रीवास्तव रहे । रूप सज्जा – मोहम्मद हामिद, वस्त्र विन्यास – अंशु श्रीवास्तव व चंकी बच्चन, मंच प्रबंध – आशु, रतिभान, ओम श्रीवास्तव , सौरभ, अंकित , तकनीकी सहयोग – प्रशांत आनंद , राहुल बरन , वीडियोग्राफी – ऋषभ गुप्ता की रही। सहनिर्देशन – अनूप श्रीवास्तव तथा परिकल्पना – अश्विनी अग्रवाल की रही ।

Check Also

कई वरिष्ठ अभियंता अनुकरणीय सेवाओं के लिए किए गए सम्मानित 

वरिष्ठ अभियंताओं को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित आईईटी लखनऊ और यूपी स्टेट सेंटर ...