चित्रकूट में चल रहे राष्ट्रीय रामायण मेले में 22 फरवरी को आकाशवाणी इलाहाबाद की ओर से माध्यम रंगमंडल द्वारा नौटंकी “पंचवटी” का सशक्त मंचन किया गया । विनय श्रीवास्तव व सुबोध कुमार सिंह द्वारा निर्देशित नौटंकी “पंचवटी” सूपनखा के प्रवेश करने तथा उसके द्वारा भगवान श्री राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखने से आरंभ होती है, तत्पश्चात खर-दूषण वध के बाद सूपनखा अपने भाई लंकापति रावण के पास पहुंचती है रावण मामा मारीच को आदेश देता है कि वह पंचवटी में अपना मायाजाल रचित रचे ।
मारीच स्वर्ण मृग का वेश बनाकर पंचवटी पहुंचता है और छल से श्री राम को दूर जंगल में ले जाता है तथा सीता जी को भ्रमित करता है , इस बीच रावण साधु का भेष धरकर सीता जी का हरण कर लेता है तथा आकाश मार्ग से उन्हें लंका की ओर ले कर चला जाता है । नौटंकी “पंचवटी” का भावपूर्ण प्रदर्शन देखकर दर्शक भाव विह्वल हो गए ।
नौटंकी में सनी गुप्ता, भानुप्रिया त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद गौड़, अनूप श्रीवास्तव, प्रज्ञा केसरवानी, रतिभान सिंह, अजय सेन , चंकी बच्चन, रवि शाह, सौरभ शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया ।
संगीत महेश्वर दयाल ने दिया, कोरस – संगीता राय , नक्कारा पर फूलचंद तथा ढोलक पर प्रवीण श्रीवास्तव रहे । रूप सज्जा – मोहम्मद हामिद, वस्त्र विन्यास – अंशु श्रीवास्तव व चंकी बच्चन, मंच प्रबंध – आशु, रतिभान, ओम श्रीवास्तव , सौरभ, अंकित , तकनीकी सहयोग – प्रशांत आनंद , राहुल बरन , वीडियोग्राफी – ऋषभ गुप्ता की रही। सहनिर्देशन – अनूप श्रीवास्तव तथा परिकल्पना – अश्विनी अग्रवाल की रही ।