Home / Slider / नेपाली एकता मंच प्रवासी नेपाली संघ का विद्यांत कॉलेज में सेवा कार्य

नेपाली एकता मंच प्रवासी नेपाली संघ का विद्यांत कॉलेज में सेवा कार्य

प्रवासी नेपाली संघ का सेवा कार्य

लखनऊ।
अनेक सामाजिक संस्थाएं कोरोना आपदा में राहत कार्य संचालित कर रही है। लखनऊ में रहने वाले नेपाली समाज के सदस्य भी इसमें सहयोग कर रहे है। अखिल भारत नेपाली एकता मंच प्रवासी नेपाली संघ भारत,उत्तर प्रदेश राज्य समिति की ओर से जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया।

एकता मंच के प्रदेश प्रभारी भीम मताली विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यांत कॉलेज में आयोजित वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रबंधक शिवाशीष घोष,सुरेंद्र मिश्रा सहित अनेक शिक्षकों ने भी सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रमोद क्षेत्री भी मौजूद थे।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...