Home / Slider / NSS ने एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली

NSS ने एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली

चुनाव में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ”मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान और “मतदाता जागरूकता” अभियान के अन्तर्गत एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।

रैली विज्ञान संकाय परिसर से प्रारम्भ होकर कम्पनी बाग, हिंदू हॉस्टल चौराहा होते हुए वापस विज्ञान संकाय परिसर के विजयनगरम हाल के सामने समाप्त हुई। रैली में स्वयंसेवक “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “अपनी ताक़त को पहचान, चलो करें हम सब मतदान”, “पीछे न रहें आप, आगे बढ़ करें मतदान”, “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता”, जागो जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्यविधाता” जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली को पर्यावरण विज्ञान केंद्र के प्रो. उमेश कुमार सिंह और सांख्यिकी विभाग के डॉ. पी एस पुण्डीर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय प्रयागराज से पधारे स्वीप अधिकारी श्री अनुपम परिहार, श्री राकेश पाण्डेय, श्री शेषनाथ सिंह एवं श्री देवेंद्र सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के पूर्व आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. उमेश कुमार सिंह जी ने कहा कि मतदान के लिए हमें अपने आस पास के लोगों को जागरूक करना चाहिए। डॉ. पी एस पुण्डीर ने कहा कि हममें से किसी का भी मतदान छूटने न पाये यह हमारी ज़िम्मेदारी है। स्वीप अधिकारी अनुपम परिहार जी ने कहा कि प्रयागराज के वोट प्रतिशत को बढ़ाना है हम सबका दायित्व है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रमोद कटारा, डॉ. अभय पाण्डेय, डॉ. अवनीश चतुर्वेदी, डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव सहित बड़ी मात्रा में छात्र उपस्थित रहे।

Check Also

Donald Trump ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली

*डोनाल्ड ट्रम्प ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली* *शपथ लेते ही ...