अभियान बना आरोग्य मेला
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ सेवाओं के विस्तार और उनको प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से लेकर पूरे प्रदेश में आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों तक स्वास्थ सेवा पहुंचाई जा रही है। आरोग्य मेले अभियान के रूप में आमजन तक पहुंच रहे है।
इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से योगी ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसके अनुसार आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृहद आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारम्भ मेले में आयी वरिष्ठतम बुजुर्ग महिला अथवा सबसे छोटी बच्ची के हाथों से किया जाएगा। इससे आमजन का जुड़ाव आरोग्य मेलों के प्रति बढेगा।
ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दो फरवरी से प्रत्येक रविवार मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण पैथोलाॅजिकल जांच, स्वास्थ्य परामर्श, शिशु स्वास्थ्य व टीकाकरण सम्बन्धी जागरूकता एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधाएं भी प्रदान की गयी हैं। अब तक आयोजित चार मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में सत्रह लाख से अधिक रोगी लाभान्वित हुए है।
मुख्यमंत्री अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, औरंगाबाद में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं विशेष जेई टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। यहां स्वास्थ्य,नगर निगम, कृषि,पशुधन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण,स्वच्छ भारत मिशन,बाल विकास पुष्टाहार,शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों ने जनजागरूकता के लिए स्टाल लगाए थे। जिनके प्रति लोगों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। यह पांचवा आरोग्य मेला है।