Home / Slider / New Year Alert: चप्पे-चप्पे पर पुलिस

New Year Alert: चप्पे-चप्पे पर पुलिस

 

अलर्ट: नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई: एसएसपी


ए अहमद सौदागर

लखनऊ

नए साल के मौके पर खुराफाती कर सकते हैं खुराफात। इस आशंका के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी कार्यालय ने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया है कि नए साल के मौके पर जश्न के तौर पर होने वाले प्रोग्रामों शोहदे एवं संदिग्ध लोगों के बारे में गहन छानबीन की जाए।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक इस मौके पर  किसी भी मातहत के लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्त किसी तरह की घटना कर सकता है। इस आशंका के मध्य नजर हवाई अड्डा, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तथा प्रमुख बाजारो के अलावा राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
वही एसएसपी ने सभी सर्किल अफसरों एवं थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने मातहतों के साथ बैठक कर क्षेत्रों में पैनी नजर रखें, ताकि किसी तरह की कोई वारदात  हो सके।
इसके अलावा उन्होंने हॉस्टल, होटल व लानो में और उसके आसपास भी चौकसी बरतें।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर राजधानी लखनऊ के सभी थाना प्रभारियों ने अहम बैठक कर अपने अपने अधीनस्थों को चौकन्ना रहने के लिए बताया।
इसी कड़ी में इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह एवं अपराध नियंत्रण इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को कोतवाली परिसर में बैठक कर सभी पुलिसकर्मियों को लगातार चौकन्ना रहने के लिए कहा।
इसी तरह लखनऊ के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों में बैठक कर मातहतो को हर समय चौकसी बरतने के लिए निर्देशित किया।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...