शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि 27 फ़रवरी
विधा – आल्हा छंद
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद ।
अलीराजपुर जन्मस्थली
आज करें हम उनको याद ।
सीताराम तिवारी के घर
ख़ुशियों की आयी सौग़ात ।
भारत के कण-कण में जिसने
शब्द लिखा था ज़िंदाबाद।
भील बालकों के संग खेले
बाण धनुष लेकर तलवार ।
जलियाँवाला की घटना ने
मचा दिया था हाहाकार ।
इंक़लाब की डगर चले वो
गूँजा भारत ज़िंदाबाद ।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद ।।
असहयोग आंदोलन से जब
गांधी जी ने खींचा हाथ ।
बसे ओरछा के जंगल में
मित्र कई थे उनके साथ ।
चौरी-चौरा की घटना से
व्यथित हुए बिस्मिल आजाद ।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद ।।
भगत सिंह, अश्फ़ाक, लाहिंडी
संग किये काकोरी कांड ।
एच एस आर ए गठित किए तब
किया सांडर्स हत्याकांड ।
लाला जी की मौत का बदला
लेकर हुए सभी दिल शाद ।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद ।।
बटुकेश्वर आजाद भगत ने
किया असेंम्बली में विस्फोट ।
क्रांतिकारियों ने पहुँचाई
बहरी सरकारों को चोट ।
राजगुरू, सुखदेव, भगत को
करती सारी दुनिया याद
जगरानी ने जाया बेटा
नाम चंद्रशेखर आजाद।।
हुई भयंकर गोलीबारी
अल्फ्रेड पार्क हुआ हैरान ।
दाग़ी गोली कानपटी पे
हुए चंद्रशेखर बलिदान ।
रक्त तुम्हारा बहा धरा पे
माटी पुण्य इलाहाबाद।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद ।।
डा० नीलिमा मिश्रा, प्रयागराज