Home / Slider / लखनऊ के विद्यांत में ऑनलाइन एडमिशन 11 मई से

लखनऊ के विद्यांत में ऑनलाइन एडमिशन 11 मई से

लखनऊ।

विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज में बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष व एम कॉम,एम ए(इतिहास) में सत्र 2020-21की प्रवेश प्रक्रिया 11 मई से प्रारंभ की जा रही है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय की साइट vidyantcollegeonline.org के माध्यम से फॉर्म भर सकते है। इसकी अंतिम तिथि 20 जून है।इसी के साथ प्रो धर्म कौर ने विद्यार्थियों को कोरोना से जागरूकता का सन्देश भी दिया।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...