प्रयागराज।
भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को ऑनलाइन प्रथम चरण की काव्य गोष्ठी का आयोजन आईना साहित्यिक मंच द्वारा मंजू पांण्डेय उर्फ महक जौनपुरी ‘संयुक्त सचिव (w) हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ कवि ‘कोटेश्वर नाथ त्रिपाठी ‘चिरकुट इलाहाबादी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुुआ।
इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि आदरणीय ‘डॉ बालकृष्ण पांण्डेय ‘ अधिवक्ता बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के महासचिव एवं वरिष्ठ शायर आदरणीय ‘कुंवर कुसुमेश जी’ रहे।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ ‘रचना सक्सेना’ की वाणी वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन ‘रेनू मिश्रा’ ने किया। पूर्व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव (w)’नीलम शुक्ला’ की गरिमामयी उपस्थिति रही। काव्य गोष्ठी में ‘डॉ बालकृष्ण पांण्डेय, ‘चिरकुट इलाहाबादी,’ शायर कुंवर कुशमेश, महक जौनपुरी, रेनू मिश्रा, ललिता पाठक नारायणी, अर्चना शुक्ला, रचना सक्सेना, पवन पांण्डेय आदि ने सुन्दर काव्य पाठ किया । रचना सक्सेना ने आभार ज्ञापित किया।
संयोजिका
मंजू पांण्डेय उर्फ महक जौनपुरी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश