Home / Slider / *ज्योतिष संगोष्ठी व पंचांग पूजन का आयोजन जयपुर में

*ज्योतिष संगोष्ठी व पंचांग पूजन का आयोजन जयपुर में

*ज्योतिष संगोष्ठी व पंचांग पूजन का आयोजन* 

भगवान परशु राम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा 13 मार्च को काल गणना नवसंवत्सर पंचांग पूजन

जयपुर:12 मार्च 2024

भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक व कार्यक्रम के संयोजक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि जयपुर में सी स्कीम स्थित होटल डी थ्री में संस्था द्वारा एक दिवसीय काल गणना नवसंवत्सर पंचांग पूजन व ज्योतिष संगोष्ठी का श्रीगणेश बुधवार को सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण के साथ किया जाएगा।

इसके बाद संस्था के विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोचार पूर्वक अतिथियों के हाथों पंचांग पूजन किया जाएगा।उसके बाद ज्योतिष संगोष्ठी व विद्वत सम्मान होगा।कार्यक्रम में आशीर्वाद प्रदाता गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज व युवाचार्य राघवेन्द्राचार्य जी महाराज गलता गादी होंगे।

मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री राजस्थान व विशिष्ठ अतिथि सिविल लाइंस के लोक प्रिय विधायक गोपाल शर्मा, समाजसेवी एस.डी शर्मा पूर्व राज्यमंत्री राजस्थान सरकार व ज्योति पुजारी संस्था की राष्ट्रीय प्रभारी महिला प्रकोष्ठ होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.नरोत्तम पुजारी राष्ट्रीय संरक्षक भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट करेंगे। संस्था के मीडिया प्रभारी के.के.तिवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महासचिव आचार्य ओपी शास्त्री,राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण शास्त्री,राजस्थान प्रदेश प्रभारी हरिप्रसाद गौड़, प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा,जयपुर जिला प्रभारी अशोक शर्मा, जयपुर जिला महिला प्रभारी डॉ.शीला सर्राफ, एडवोकेट सुधा शर्मा, तरुणा शर्मा, नीरू भाटिया,पंडित अक्षय शास्त्री सहित संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को दायित्व सौंपे गए है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...