एक बुजुर्ग को धक्का देकर हुई चोरी का खुलासा
एक गिरफ्तार, नकदी बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
दो दिन पहले इंदिरा नगर निवासी बुजुर्ग जय प्रकाश पाण्डेय की जेब से जबरन रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गाजीपुर पुलिस ने बुधवार को गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी गई नकदी को बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक दो दिन पहले इंदिरा नगर निवासी जय प्रकाश पाण्डेय ने थाने पर लिखित तहरीर देकर सूचना दी कि उनकी जेब से चार लोग रुपए निकाल लिए और विरोध करने पर धक्का देकर भाग निकले।
उन्होंने ने बताया कि इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिन लोगों ने बुजुर्ग जय प्रकाश पाण्डेय की जेब जबरन रुपए निकाल कर भागे थे उस गिरोह का एक सदस्य क्षेत्र में आजाद बनकर घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी पालीटेक्निक राहुल तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर धरदबोचा।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सदर कैंट लखनऊ निवासी सोनू उर्फ सुरेन्द्र सिंह बताया।
वहीं पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस को आरोपी के पास से चोरी गई छह सौ रुपए बरामद किए हैं।