Home / Slider / अफीम के फूल” का सफल मंचन श्रृंगवेरपुर में

अफीम के फूल” का सफल मंचन श्रृंगवेरपुर में

नगर की सुप्रसिद्ध संस्था माध्यम द्वारा उसके बहुचर्चित नाटक “अफीम के फूल” का सफल मंचन 22 फरवरी को बायोवेद कृषि महाविद्यालय, श्रृंगवेरपुर में हुआ । राधेश्याम द्वारा लिखित उक्त नाटक का निर्देशन वरिष्ठ नाट्य निर्देशक डॉ अशोक कुमार शुक्ल ने किया । नाटक आपातकाल और उसके आसपास के दौर में युवाओं की हताशा, कुंठा और व्यवस्था के मोहभंग पर केंद्रित है तथा पुलिसतंत्र राजनीति और जीवन व समाज की तमाम विसंगतियों पर चर्चा करते हुए व्यवस्था की पोल परत-दर-परत खोलता है ।

नाटक में रोहित बाजपेयी, लवकुश भारतीय, चंकी बच्चन, अंशू श्रीवास्तव, अखिलेश प्रजापति और ओम श्रीवास्तव ने सराहनीय अभिनय किया । सह निर्देशन विनय श्रीवास्तव  का रहा । पार्श्व मंच में अनुज कुमार, राहुल बरन, प्रशान्त आनन्द ने सहयोग किया ।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...