Home / Slider / बीस दृश्यों में समेट कर नाट्य मंचन कराया

बीस दृश्यों में समेट कर नाट्य मंचन कराया

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।
सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व बहुआयामी था। वह महान राष्ट्रभक्त,प्रखर वक्ता, विचारक विद्वान व साधक थे। भारत के ही नही विश्व के तत्कालीन शीर्ष जननेताओं में उनका नाम शामिल था। उनके वांग्मय में हजारों पेज है। विद्यांत हिन्दू कालेज में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार ने इन्हें बीस दृश्यों में समेट कर नाट्य मंचन कराया।

डॉ बृजेश कुमार का सहयोग डॉ बिजेंद्र पांडेय,डॉ श्रवण कुमार गुप्त,डॉ नीतू सिंह,डॉ अमित वर्धन,डॉ सुरभि शुक्ला,डॉ दिनेश मौर्य,डॉ अभिषेक वर्मा और डॉ प्रियंका अवस्थी ने किया। डॉ राजीव शुक्ला,डॉ दीपकिशोर श्रीवास्तव ने विद्यर्थियो शिवम यादव,आशुतोष शर्मा,आशुतोष त्रिपाठी, पूजा शर्मा के अलावा शितिज अग्निहोत्री,कृष्ण कुमार,आदर्श तिवारी, हर्षित,गणेश,प्रमोद कुमार गुप्ता,नीलेश सोनकर आदि के साथ अभिनय किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...