Home / Slider / जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की मां ने थाली बजाकर इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों को कहा थैंक्यू

जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की मां ने थाली बजाकर इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों को कहा थैंक्यू

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश ने रविवार को एकजुटता दिखाते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आग्रह पर अपने घरों और बालकनियों ने इस जरूरी काम में लगे लोगों का ताली और थाली बजाकर धन्यवाद किया।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने परिवार संग बजाई घंटी

सबसे खास बात ये रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने भी जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने परिवार के साथ ताली और घंटी बजाकर जनता कर्फ्यू के दिन लोगों को हैसला बढ़ाया।

जनता कर्फ्यू के दौरान वीरान रहीं सड़कें

कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार (22 मार्च) को जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें वीरान पड़ी रही और मार्केट सूनी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने रविवार की शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली और घंटियां बजाई।

कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू जारी है और यह आज रात नौ बजे तक जारी है। कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है।

जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में रहकर इसका पालन कर रहे हैं ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।

पीएम मोदी की अपील के बाद मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया।

Check Also

“किसी का नुकसान न करें, धैर्य रखें, प्रतिक्रिया से बचें और सकारात्मक सोचें”

“गांधी का चिंतन स्पष्ट और बेबाक है”: डा आर पी सिंह  “गांधी जी ने भारत ...