Home / Slider / विभिन्न प्रांतों की महिला रचनाकारों ने मनाया रक्षाबंधन “गीत-गज़ल-कविता” के साथ

विभिन्न प्रांतों की महिला रचनाकारों ने मनाया रक्षाबंधन “गीत-गज़ल-कविता” के साथ

प्रयागराज।

2 अगस्त 2020, दिन रविवार को राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच प्रयागराज के तत्वावधान में रक्षा बंधन पर्व के पूर्व संध्या पर एक कवयित्री सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में किया गया जो इस आयोजन के दौरान दिन से 3 बजे से शाम 7 बजे तक पूरे भारत वर्ष की महिलाओं ने जुड़ कर रक्षा बंधन से संबंधित गीत गजल लोकगीत एवं कजरी की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता ऋतन्धरा मिश्रा ने की। संचालन प्रयागराज की चर्चित शायरा डा. नीलिमा मिश्रा एवं संयोजिका रचना सक्सेना ने संयुक्त रुप किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेनू मिश्रा द्वारा वाणी वंदना से किया गया ।

इस अवसर पर नीलिमा मिश्रा, ऋतन्धरा मिश्रा, रचना सक्सेना, रुचि मटरेजा, मधु पाठक, सीमा गर्ग मंजरी, कविता उपाध्याय, मीना विवेक, सरोज सिंह राजपूत, संतोष मिश्रा, अनामिका अमिताभ, अर्चना पाठक ,रेनू मिश्रा,नंदिता मनीष सोनी, मीना जैन, ऊषा सक्सेना, इंदु बाला, मंजु निगम, कुसुम खरे, अंकिता यादव, जया मोहन, उर्वशी उपाध्याय, उमा सहाय, मधु वैष्णव, इंदु जैन, निशा”अतुल्य”, संतोष, सोनी, हेमलता गोलछा, डाॅ नीलम रावत, नवनीता दुबे, अन्नपूर्णा मालवीय, ममता कानुनगो, आभा मिश्रा, गीता सिंह, नीना मोहन, आशा जाकड़, पुष्पलता लक्ष्मी, रानी सोनी परी, अर्चना कटारे शहडोल, रश्मि लता मिश्रा, संतोष सोनी, मीना विवेक, संतोष मिश्रा, अर्विना गहलोत आदि ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।

संयोजक
रचना सक्सेना
प्रयागराज

Check Also

होली: “पेंट और अन्य रसायनों से दूर रहें”

*होली त्योहार क्यों मनाया जाता है? वैज्ञानिक महत्व प्रो. भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल ऑफ ...