Home / Slider / होलिका दहन के दौरान जगह-जगह पुलिस की घेरेबंदी

होलिका दहन के दौरान जगह-जगह पुलिस की घेरेबंदी

होली के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

होली के पर्व मौके पर कोई किसी तरह का माहौल न खराब कर दे इसे लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
वही शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को संपन्न कराने के लिए फिलहाल पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा घेरे में रखने की तैयारी है। हर एक उन स्थानों जहां होलिका दहन किया जायेगा वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
यही नहीं राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
इस दौरान शांति भंग का प्रयास करने वालों से निपटने के लिए राजधानी पुलिस को सतर्क तो किया ही गया है साथ ही पीएससी की आठ कंपनियों के अलावा पैरामिलिट्री भी बुलाया गया है।
ज्वाइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहेगी, ताकि कोई भी किसी तरह की हरकत न कर सके।
उन्होंने शनिवार को डालीगंज से पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि होली के मौके पर धारा 144 लागू कर दी गई है।
उनका कहना है किया कि होली के दौरान छप्पर गोमती प्लास्टिक टायर होलिका दहन में न डालें।
बहू बेटियों पर जबरदस्ती रंग नडालने की हिदायत दी। यही नहीं शरीर के संवेदनशील अंगों पर रंग लगाने की जानकारी मिले तो उसे कतई नहीं बख्शा जाएगा।

धार्मिक स्थलों पर रंगना डालने की अपील

ज्वाइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा जनता से अपील करते हुए कहा की मोहल्लों में गाली गलौज ना करें, कोई व्यक्ति पूजा पाठ, या नमाज पढ़ने जा रहा है उस पर रंग न डालें, जानवर वपशुओं पर रंग ना डालें, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अवैधानिक भड़काऊ पोस्ट ना करें, किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं, एंबुलेंस फायर सर्विस पुलिस के वाहनों के आवागमन को बाधित न करें,
अश्लील शोभनीय गानों का प्रयोग ना करें, शांति सुरक्षा ड्यूटी में लगे व्यक्तियों एवं पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक रंग ना डालें।
साथ ही कहा गया कि होलिका दहन के दौरान अपने बच्चों को दूर रखें, सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक सामंजस्य बनाए रखें इसके अलावा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...