Home / Slider / लखनऊ: चोरों की गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ

लखनऊ: चोरों की गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ

चोरों की गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ
संदेश के आधार पर कुछ लोग हिरासत में
चिनहट में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक शाखा चिनहट की एटीएम मशीन काटकर 8,40 लाख रुपए की हुई के मामले में चिनहट पुलिस चोरों के गर्दन तक पहुंच चुके हैं।
जानकार सूत्रों की मानें तो पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली और जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।


हालांकि इस बाबत पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं‌। उनका कहना है कि पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहुत जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
सनद रहे कि शनिवार की देर रात चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक शाखा चिनहट की एटीएम मशीन काटकर बदमाशों ने 8,40 लाख रुपए चोरी कर ले गए थे।
बैंक की एटीएम मशीन में लाखों की हुई चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की थी।
जानकार सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों के करीब पहुंच गई है।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस बाबत पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बस उनका इतना कहना है कि पुलिस टीमें चोरों की की खोज में लगी है और जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक चोरों की तलाश में उनकी टीम जुटी हुई है और बहुत जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...