Home / Slider / कालिंदीपुरम के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कालिंदीपुरम के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कालिंदीपुरम में मंदिर में की गई देव आह्वान पूजा

प्रयागराज।

कालिंदीपुरम के गोकुल सेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना के पास नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन देव आह्वान प्रतिष्ठा एवं शयन पूजा की गई।

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में बुधवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता और अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ (शीतल) पहुंचे। जहां उन्होंने प्राण प्रतिष्ठित भूतभावन भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया।

मंदिर का लोकार्पण मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया था।

इस दौरान अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, अखिलानंद मिश्रा, सत्येन्द्र उपाध्याय, जितेंद्र सिंह जादौन, टी आर मिश्रा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, भूपेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, सुरेश सिंह, प्रदीप पटेल, सर्वेश सिंह, मनीष द्विवेदी सहित गोकुल सेक्टर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच ...