Home / Slider / “भारत विकास परिषद प्रयाग” का 36वां प्रयाग होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया
“भारत विकास परिषद प्रयाग” का 36वां प्रयाग होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया


भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा ने ज्वाला देवी परिसर प्रयागराज में 36वें प्रयाग होली मिलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अशोक कुमार, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने कविता सुनाकर अपना उद्बोधन दिया –
‘किसी का नहीं हूं हटीला विरोधी,
किसी का खरीदा हुआ भी नहीं हूं ;
ना बंदी किसी वाद के बंधनों का,
जहां व्योम स्वछंद है मैं वही हूं।’
साथ ही अपने पिता हिंदी गौरव न्यायमूर्ति स्वर्गीय प्रेमशंकर गुप्त की भी चार पंक्तियां सुनाई
‘व्यर्थ करता है खुशामद रास्तों की,
पांव अपने काम ही आते सफर में;
वो न ईश्वर के उठाये भी उठेमें
गिर गया जो स्वयं अपनी ही नजर में।’
न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने हरिवंश राय बच्चन की रचना मधुशाला से भी प्रसंग प्रस्तुत किये। उनके पुत्र अमिताभ बच्चन के फिल्मी गीत ’रंग बरसे भीगे चुनरवाली‘ जब सुनाया तो उपस्थित श्रोता झूम उठे।
प्रयाग होली मिलन में प्रयागराज के कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।


‘फनकार ग्रुप’ की रंगारंग प्रस्तुति ने श्रोताओं को बहुत आनंदित किया। ‘खेले मसाने में होली दिगंबर खेले मसाने में होली’, ‘होली आई रे कन्हाई’, ‘ तन रंग लो जी आज मन रंग लो’, ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे, रेलियां बैरन’, ‘होली खेलें रघुवीरा अवध में, होली खेलें रघुवीरा’, ‘फगुनवा में रंग रची रची बरसे’, ‘पिया मेंहदी मंगा दा मोती झील से, जाके साइकिल से ना’ जैसे गीतों पर श्रोता झूमते रहे।
इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों के योगदान के लिए सभासद नगर निगम प्रयागराज आनंद घिल्डियाल, हिंदुस्थान समाचार न्यूज़ एजेंसी से विद्याकांत मिश्र तथा घूमता आईना के संपादक स्नेह मधुर को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पांजलि और वंदे मातरम के गायन से हुआ।
परिषद की प्रयाग शाखा की अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए होली जैसे महापर्व की पृष्ठभूमि बताई कि यह असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा दिए गए निर्णयों से बीमा कंपनियां, भवन निर्माताओं या बैंक के लॉकर धारकों को संरक्षण प्रदान किया ।
सीए डा नवीन चंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। परिचय डॉक्टर पुरुषोत्तम दास ने कराया। मुख्य अतिथि की पत्नी श्रीमती रीता गुप्ता को अंग वस्त्र से अध्यक्षा ने सम्मानित किया। संचालन सचिव प्रोफेसर विवेक भदोरिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो उमेश प्रताप सिंह ने किया।




कार्यक्रम में श्याम ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती जमुनोत्री गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व कुलपति प्रो राजाराम यादव, रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जी के खरे, प्रो शिवभानु सिंह, प्रो विवेक कुमार निगम, प्रमोद बंसल, श्यामसुंदर पटेल, सुनील धवन, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार, अधिवक्ता अरुण त्रिपाठी एवं प्रवीण कुमार, सीए अशोक जैन, रविंद्र मोहन गोयल, शरद गुप्ता, श्रीमती माया खरे, मुकेश अग्रवाल, आलोक शाह, मकरंद नागर, डॉ बृजेश कुमार, प्रो सुनील कांत मिश्र, डॉ संजय सिंह, राजीव अग्रवाल, डॉ अनिल तिवारी, प्रो संजय कुमार मिश्रा, डॉ डीके निगम, राजीव महेश्वरी, विश्व हिंदू परिषद के विनोद अग्रवाल एवं गोयल, अनूप जैन सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
‘फनकार ग्रुप’ #Bharat Vikas Parishad Prayag shakha #NC Agarwal CA डॉ. अल्पना अग्रवाल भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा होली 2025-03-16
Tags ‘फनकार ग्रुप’ #Bharat Vikas Parishad Prayag shakha #NC Agarwal CA डॉ. अल्पना अग्रवाल भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा होली
Check Also
श्री बी डी निषाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज अंबेडकर नगर निवासी राजेश यादव की ...