Home/Slider/PM मोदी ने भारद्वाज आश्रम परिसर के नवनिर्मित गलियारे का किया लोकार्पण
PM मोदी ने भारद्वाज आश्रम परिसर के नवनिर्मित गलियारे का किया लोकार्पण
भारद्वाज आश्रम परिसर के नवनिर्मित गलियारे का लोकार्पण किया प्रधानमंत्री मोदी ने
आज पूर्वाह्नन में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के अवसर पर बनाए गए भारद्वाज आश्रम परिसर के नवनिर्मित गलियारे का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी जी ने संगम तट से किया। इस अवसर पर भारद्वाज आश्रम परिसर को फूलों से नववधू की तरह सजाया गया था।
स्थानीय पार्षद आनन्द घिल्डियाल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि “भारद्वाज मुनि बसही प्रयागा”- भारद्वाज आश्रम का ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है ।यहां प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता सहित महर्षि भारद्वाज मुनि के आश्रम में रुके थे। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने इसके महत्व को प्रतिपादित करते हुए इसका नव निर्माण कराया और आज आज हम लोगों के लिए विशेष गौरव का विषय है हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसका लोकार्पण किया है। परिसर को साफ सुथरा बनाए रखना हमारा पुनीत कर्त्तव्य है।”
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम जितेंद्र यादव, संयुक्त मजिस्ट्रेट भारती मीना, राधे कृष्ण गोस्वामी, चरणजीत सिंह समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी और भारद्वाज मंदिर के पुजारीगण अन्य सम्मानित लोगों के साथ उपस्थित रहे।