Home / Slider / गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर रिहा हुए 150 कैदी

गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर रिहा हुए 150 कैदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर रिहा हुए 150 सिद्वदोष बंदी।


लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर आज प्रदेश के कारागारों में निरूद्व 150 सिद्वदोष बंदियों की रिहाई किये जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के कारागारों में निरूद्व ऐसे सिद्वदोष बंदी जो न्यायालय द्वारा दी गयी सजा पूरी कर चुके है, लेकिन अर्थदण्ड न जमा कर पाने के कारण रिहा नही हो पा रहे थे, उनको मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चिन्हित कर उनकी रिहाई की जा रही है।


अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे। आज रिहा किये जाने वाले कैदी क्रमशः जिला कारागार गाजियाबाद, रामपुर, वाराणसी, लखऩऊ, बिजनौर, अलीगढ़, बहराइच, खीरी, कानपुर नगर, गौतमबुद्वनगर, सुलतानपुर, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बागपत, महाराजगंज, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, उरई, नैनी, बलरामपुर, अयोध्या, झांसी, फतेहपुर, गोण्डा, चित्रकूट, सोनभद्र, इटावा, बाराबंकी, बदायूं, गोरखपुर, देवरिया, पीलीभीत, उन्नाव, मऊ व उप कारागार देवबंद व महोबा में निरूद्ध थे।

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...