राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में बोलते हुए अधिष्ठाता, कला संकाय, प्रो. संजय सक्सेना जी ने कहा कि स्वच्छता गौरव का विषय है इसमें किसी प्रकार की शर्म का अनुभव हमें नहीं करना चाहिए। आज प्लास्टिक आदि के प्रदूषण ने हमारे सम्पूर्ण जीवन को प्रभावित कर रखा है। स्वच्छता अभियान में शामिल होने से इस विषय में हमारा संकोच भी दूर होता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग द्वारा छात्राओं को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गई । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जी एवं डॉ. रुचि दूबे जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पिंकी सैनी जी ने किया। शपथ ग्रहण के उपरांत महिला कॉलेज परिसर में छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।