यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के बायो फिजिक्स केंद्र द्वारा एचआईवी विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन, प्रो बेचन शर्मा का आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ अरुण मोजेज ने वक्ता का परिचय देते हुए उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
प्रोफेशर बेचन शर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी के लक्षण, उसके रोकने के उपाय तथा उसके उपचार के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न एचआईवी वायरस के अध्ययन को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्र संयोजक डॉ अशोक पाठक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सोनाली चतुर्वेदी, डॉ संजय मसीह, डॉ संजय मिश्रा, डॉ अंकिता कुशवाहा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
डॉ प्रेम प्रकाश सिंह
प्रभारी, बायोफिजिक्स केंद्र
ईसीसी, प्रयागराज