Home / Slider / यूनिवर्सल ब्रदर हुड के अवसर पर सार्वजनिक वॉकएथन का आयोजन
यूनिवर्सल ब्रदर हुड के अवसर पर सार्वजनिक वॉकएथन का आयोजन

प्रयागराज में मेसोनिक लॉज के गणमान्य सदस्य गण यूनिवर्सल ब्रदर हुड के अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रचारित करने हेतु सार्वजनिक वॉकएथन का आयोजन 22 जून (रविवार) को किया गया है। यद्यपि यूनिवर्सल ब्रदरहुड हर वर्ष 24 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है। मेसनरी सबसे पुरानी बड़ी धर्म निरपेक्ष संस्था है। इसका उद्देश्य विश्व बंधुत्व की भावना को प्रचारित करना है।
इस समय प्रयागराज में लगभग 200 से 250 मेसन/ सदस्य हैं। वरिष्ठतम सदस्यों में श्री रमेश रॉय ( El chiko), धर्मपाल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री रवि कुमार अग्रवाल, श्री आनंद वैश्य श्री मधुरेंद नाथ, श्री राहुल गोस्वामी, श्री पीके सिंह, श्री शेष नारायण गोस्वामी, श्री अशोक गुप्ता तथा श्री विनोदकांत, श्री सुरेश चंद्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता आदि बतौर सक्रिय सदस्य हैं।

#massoniclodge #मेसन #मेसोनिक लॉज #यूनिवर्सल ब्रदर हुड #राहुलगोस्वामी #विनोदकांत Universal brotherhood 24 june सार्वजनिक वॉकएथन 2025-06-22
Tags #massoniclodge #मेसन #मेसोनिक लॉज #यूनिवर्सल ब्रदर हुड #राहुलगोस्वामी #विनोदकांत Universal brotherhood 24 june सार्वजनिक वॉकएथन
Check Also
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच ...