वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से बंद पड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दैनिक कामगार, स्पॉट ब्वॉय, लाईट मैन, सेटिंग ब्वॉय (आर्ट), संघर्षरत कलाकार, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, लेखक, गीतकार, संगीतकार, कैमेरा अटेंडेंट, फाइट मैन आदि जो मुंबई में परेशान हैं, उन्हें मदद की जरूरत है। जब तक पूर्णरूप से भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं होगी, तब तक उन्हें व उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस गंभीर समस्या को देखते हुए फिल्म अभिनेता व गायक राकेश मिश्रा काफी चिंतित हैं। उन्होंने अपने चिंतन को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है। उनका कहना है कि इस विकट आपदा के समय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी दिग्गज लोगों को मिलकर भोजपुरी फिल्म परिवार रिलीफ फंड बनाया जाय। जिसमें जो सक्षम हैं वे यथासंभव मदद राशि जमा करें। जब एक साथ एक जगह पर धन राशि जमा की जायेगी तो जितने भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग परेशान हैं। उनके अकाउंट में उचित धनराशि जमा की जाय ताकि वे अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें। राकेश मिश्रा का कहना है कि बेहतर उपाय यही है कि एक रिलीफ फंड बनाकर उसमें पैसे जमा किये जाय और उसी रिलीफ फंड से जरूरतमंद लोगों के खाते में मदद राशि जमा की जाय। राकेश मिश्रा ने आगे यह भी कहा कि आने वाला समय काफी परेशानियों से भरा होगा, क्योंकि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी तो यही अच्छा उपाय होगा कि भोजपुरी फिल्म परिवार रिलीफ़ फंड में एकजुट होकर धनराशि जमा की जाय और कई महीनों तक जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा सके। इससे समाज में एक संदेश भी जाएगा और परेशान लोगों की परेशानी सरलता से दूर हो जाएगी।
राकेश मिश्रा ने अपने मन का उद्गार व्यक्त किया कि मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कम आमदनी वाले लोगों का भविष्य क्या होगा? वे क्या खाएंगे, कैसे जियेंगे, उनका परिवार कैसे चलेगा? इस विषय पर विचार करना बहुत जरूरी है। आज भोजपुरी माटी के भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए जितने लोग है। चाहे वे बड़े हों, छोटे हों, मध्यम वर्ग के हों, सभी एक परिवार हैं। उनसे मेरा विनम्र अनुरोध है बड़े स्टार भाइयों से, जो हम सबके भोजपुरी क्षेत्र में आज एक अपना बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। आप सब हमारे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर, बड़े डायरेक्टर, बड़े टेक्नीशियन हैं। आप सब लोग एक समूह (रिलीफ फंड) बनाकर भोजपुरी फिल्म परिवार के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कृपया आगे आने की कोशिश कीजिए। मौजूदा समय में जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग तंगी हालात में जीवन जी रहे हैं, उनको देखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
[email protected]
Tags fund for Bhojpuri film family rakesh mishra
Check Also
राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन
“ठग ठगे गये” का मंचन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...