Home / Slider / पुष्प वर्षा ने गणतंत्र दिवस को जीवंत बना दिया

पुष्प वर्षा ने गणतंत्र दिवस को जीवंत बना दिया

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ विधानसभा मार्ग पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ। यहां अनेक कार्यक्रमो के माध्यम से देशभक्ति की उत्साहपूर्ण अभिवयक्ति की गई। स्कूल के बच्चों की प्रभातफेरी,देशभक्ति नृत्य,सुरक्षा बलों की परेड,बैंड धुन पर देशभक्ति गीत,टैंक,और चॉपर की पुष्प वर्षा ने माहौल को जीवंत बना दिया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में आमजन भी इस परेड को देखने उमड़े थे। सभी में देशभक्ति का जज्बा स्पष्ट दिखाई दे रहा था। चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस भव्य परेड का लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। सीमाओं की रक्षा करने वाले वाहनों की आमद ने उत्साह बढ़ाया। सैन्य शक्ति का प्रदर्शन मन में वीरता भाव जागृत करने वाला था। अनेक विभागों की झांकियों ने विकास और सांस्कृतिक विरासत को प्रकट किया। टैंक डी नब्बे भीष्मा, लाईट फील्ड गन, नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी परपज प्लेट फार्म,एकीकृत संचार वाहन आदि ने सैन्य शक्ति का सन्देश दिया। परेड में सेना की ओर से नौ राजपूत रेजीमेंट,चार डोगरा रेजीमेंट,सोलह जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल सहित तैतीस टुकडिय़ां शामिल हुई। आइसीबी बीएमपी टू,एमएम लाईट मशीन, लाईट मशीन गन व नेटवर्क ऑपरेशन सिस्टम से लैस था।


यूपी पुलिस,पैंतीस पीएसी बटालियन,एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी,नागरिक सुरक्षा संगठन,सैनिक स्कूल व होमगार्ड सहित शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर जलवा बिखेर रहे थे।अत्याधुनिक हथियारों से लैस ऐंटी टेररिस्ट स्क्वायड के कमांडो महिला सुरक्षा एक सौ ग्यारह पीआरवी,घुड़सवार व श्वान दल,फायर व एंबुलेंस स्नाइपर्स कमांडो क्लस्टर फाइटर भी परेड का हिस्सा बने।

Check Also

“हमें गाँव गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का अभियान लेकर जाना चाहिए”

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में महिला कॉलेज परिसर की छात्राओं को ...