Home / Slider / विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज में सोशल डिस्टैसिग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज में सोशल डिस्टैसिग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस

प्रबंधिका एवं प्रबंधक ने बच्चों को वितरण किया मिठाई
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

वैसे तो हर साल देश व प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस वर्ष जैसी फैली बीमारी के स्कूल से लेकर कॉलेजों में एहतियात के साथ झंडा फहराया गया।
चिनहट क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज व न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव स्कूल में मंगलवार को सुबह दस बजे सोशल डिस्टैसिग का पालन करते हुए झंडा फहराया गया।
कॉलेज के प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा ने बताया गणतंत्र दिवस एक ऐसा पर्व है कि इस दिन का सिर्फ छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को ही इंतजार नहीं, बल्कि सभी देश व प्रदेशवासियों को रहता है।


इस पर्व के मामले में गहनता से गौर करें तो 26 जनवरी 1950 के उस दिन को इसलिए याद किया जाता है कि इसी दिन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों से सलामी ली थी और 1947 में आजाद हुआ इसी को लेकर हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
वहीं सोशल डिस्टैसिग का पालन करते हुए सीमित छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पेश किया।
स्कूल की प्रबंधिका एवं प्रबंधक ने झंडा रोहण के बाद बच्चों को मिठाई वितरण किया।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...