ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
चिनहट तिराहे के पास स्थित मदरसा इस्लामिया फैजाने मदार सहित कई मदरसों में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति के गीतों से गूंज उठे।
सभी मदरसों में आन बान व शान के साथ तिरंगा फहराया गया। वही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
चिनहट कस्बा स्थित मदरसा इस्लामिया फैजाने मदार में तिरंगा फहराकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
मदरसा के सदर बाबा मोहम्मद शफीक ने कहा की इस दिन के लिए मदरसों ने बड़ी कुर्बानी दी है। उन्होंने मदरसे में मौजूद छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला को बुलंद किया।
इस मौके पर सदर मोहम्मद शफीक के अलावा ईदगाह कमेटी के सदर हाजी मेराज, सुफियान अहमद, मोहम्मद रईस, गुलाम अली, कल्लू, सैयद अमानुल्लाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस
71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चिनहट के फैजाबाद रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव व मल्हौर रोड पर चक मल्होरी स्थित न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में धूमधाम से गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर स्कूल पर छात्र व छात्राओं ने प्रभात फेरी भी निकाली। इस दौरान कोहरा भी बच्चों की राह को नहीं रोक पाया। संस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया।
कड़कड़ाती सर्दी और घना कोहरा भी देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस का उत्साह कम नहीं कर सका।
स्कूल ड्रेस मे सजे-धजे बच्चों हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय के अलावा सड़कों पर पहुंचे। बच्चों की हौसला और उनके हाथों में तिरंगा आकर्षक दृश्य नजर आ रहा था।
स्कूल के प्रबंधक राकेश चंद्र विश्वकर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। वही कॉलेज की प्रबंधिका ने गणतंत्र दिवस क्या है और क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बच्चों को अहम जानकारी देकर उनकी हौसला को बुलंद किया।
इसके अलावा सेमरा गांव स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में भी हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रबंधिका प्रज्ञा श्रीवास्तव ने छात्र व छात्राओं कोई नाम देकर उनकी हौसला को बढ़ाया ।