Home / स्पॉट लाइट / गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के आपदा राहत कार्य लगातार जारी

गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के आपदा राहत कार्य लगातार जारी

महासमिति के राहत कार्य

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के आपदा राहत कार्य लगातार जारी है। महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि राशन व मास्क वितरण सेनेटाइजेशन आदि के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़क पर जो भी बिना मास्क के दिखाई दे रहा है,उसको मास्क देकर उसे पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

इसके अलावा फिजिकल डिस्टेनसिंग के पालन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में आज अनेक खंडों में राशन और मास्क का वितरण किया गया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा प्रेषित मास्क विश्वास खण्ड में अंजली उपाध्याय द्वारा वितरित किये गए। जबकि राशन वितरण कार्यक्रमों में डॉ राघवेंद्र शुक्ला के अलावा नगर निगम जोनल अधिकारी राजेश सिंह,राजेन्द्र पाल,रूप कुमार शर्मा,आलोक मिश्रा,जितेंद्र पांडेय,धर्मेंद्र सोनी,ज्योति प्रकाश, नन्दनी मिश्रा शामिल हुए।

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...