Home / Slider / “भारतीय जूडिशियरी मे 50% जजेज भ्रष्ट हैं!”: जस्टिस मारकण्डेय काटजू

“भारतीय जूडिशियरी मे 50% जजेज भ्रष्ट हैं!”: जस्टिस मारकण्डेय काटजू

हरिशरण ओझा

जस्टिस मारकण्डेय काटजू ने भारत से 14000 करोड़ रूपये बैंक लोन लेकर फरार चल रहे और इग्लैंड मे रह रहे भगोड़े नीरव मोदी के पक्ष मे गवाही दी है। यही नही, उन्होंने उसके भारत मे प्रत्यर्पण के खिलाफ यह कहते हुए गवाही दी है कि भारतीय जूडिशियरी मे 50% जजेज भ्रष्ट हैं और वहाँ पर नीरव मोदी को न्याय नहीं मिल सकता।

जस्टिस मारकण्डेय काट्जू इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज और मुख्य न्यायाधीश रहे हैं तथा सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया मे भी जज रह चुके हैं। भारतीय जूडिशियरी मे जजों के भ्रष्ट होने का आंकड़ा उन्होंने अपने अनुमान से बताया है। ये वही व्यक्ति हैं जो रिटायरमेंट के बाद प्रेस परिषद आफ इण्डिया के चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने भारत की जूडिशियरी पर यह भी आरोप लगाया कि यहाँ जजेज रिटायरमेंट के बाद सरकार के साथ काम करते हैं, जबकि वे स्वयं प्रेस परिषद के चेयरमैन रहे थे।

संतोष की बात यह रही कि वहाँ के जस्टिस ने इनकी बात को निराधार और असंवेदनशील कहते हुए ठुकरा दिया और इनकी बातों पर आश्चर्य व्यक्त किया। यही नहीं उन्होंने अपने निर्णय मे लिखा कि भारतीय जुडिशियरी अच्छा काम करती है।

अब उनके साथ देश की न्यायपालिका क्या करे या संसद क्या करे यह तो आम पब्लिक की बात नहीं है। परन्तु देश के एक बहुत बड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी को भारत मे लाये जाने की खिलाफत करके भारतीय लोन की उससे वसूली करने के खिलाफ गवाही देकर जस्टिस मारकण्डेय काट्जू को भारतीय जनमानस को जवाब देना चाहिए। क्योंकि नीरव मोदी को जिन लोगों ने बैंकों से लोन दिलवाया था , उन्होंने ने ही उसके भाग जाने पर वर्तमान मोदी सरकार पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करके जनता को गुमराह करने की कोशिश की थी । जस्टिस काटजू क्यों नहीं चाहते कि नीरव मोदी भारत मे आकर सच सबके सामने बताये और लोन वापस चुकाये ? उनको जवाब देना चाहिए। उन्हीं की तरह भारत हर नागरिक गेसकरके यानि आनुमान लगाकर उनके बारे में आरोपित करने लगे तो क्या स्थिति बनेगी ? सचमुच यह बड़ा अजीब है और यह केवल किसी अपराधी का केस लड़ने के मामले तक सीमित प्रतीत नहीं होता। इसकी जड़े गहरी प्रतीत होती हैं। इसलिए मै अपने को अभिव्यक्त किये बिना रह नहीं सका।


Hari Sharan Ojha.

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...