लखनऊ में पुलिस चौकी जलाई, बस फूंकी, पथराव
सौदागर
लखनऊ।
नागरिकता संशोधन को लेकर कई दिनों से चल रहे बवाल ने गुरुवार को लखनऊ में एक बार फिर तूल पकड़ लिया। पूरा लखनऊ अशांत होकर आग की लपटों में घिर गया। हालांकि हिंसा की आशंका को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने लोगों से गुरुवार को घर से न निकलने की अपील की थी लेकिन लोग तीन तीन के गुट में निकलकर इकट्ठा होने लगे और इस तरह से हजारों प्रदर्शनकारियों सड़कों पर आ गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
नागरिकता संशोधन को लेकर पुराने लखनऊ में गुरुवार को बवाल के बाद बिगड़े माहौल में अराजक तत्वों के हाथों में ईट पत्थर देख अफसरों के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई।
नागरिकता क़ानून पर आखिर फिर सुलग ही गया उत्तर प्रदेश ।एकबार फिर नाकारा साबित हुई लखनऊ पुलिस। लखनऊ में हसनगंज थाना क्षेत्र की मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़। एक और पुलिस चौकी और गाड़ियों में लगाई आग.. कई पत्रकारों को भी पीटा गया .. खदरा इलाक़े में भारी हंगामा .. डीेएम के घर के सामने हज़ारों आदमी मैट्रो स्टेशन के आगे इकट्ठे..पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा की कहानी लखनऊ में तार तार ..
सँभल में भी भारी हंगामा .. बसों में आग लगायी गयी .. कई वाहनों को भी फूंका . भारी पथराव ..
प्रशासन ने अफ़वाहों से सावधान रहने को कहा ..।
परिवर्तन चौक पर बस समेत कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ के साथ आगजनी और पथराव। न्यूज चैनल की भी गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ लगायी गयी आग।
लखनऊ में हाथ में तिरंगा लेकर गाड़ियों में आग लगा रहे लोग।
हालात देख पुलिस अधिकारी भी चिंतित है। इतने बड़े पैमाने पर हाथों में पत्थर और लाठी देख यही सुगबुगाहट चल रही है कि कहीं उपद्रवी एक बार फिर न माहौल को बिगाड़ दे। यही नहीं भारी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शनकारियों ने शहर के बीचोबीच परिवर्तन चौराहे पर ही पथराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाकर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बेखौफ प्रदर्शनकारियों ने चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन के साथ वहां पर खड़ी मीडिया की वाहन को भी खूब दिया।
डीजीपी उतरे मैदान में
फिलहाल पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना
शुरू कर दिया है। इस घटना से यही लग रहा है कि लखनऊ पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे फेल नजर आ रही है।
हजारों ने निषेधाज्ञा तोड़ी
परिवर्तन चौराहा का मंजर देख यही लग रहा है कि गुरुवार को यह चौराहा प्रदर्शनकारियों के नाम रहा।
ए डी जी एलओ पहुंचे खदरा।मीडिया से बात करते हुए बताया कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।लखनऊ में सभी जगह पर सीनियर अधिकारी मौजूद है…. स्थिति को लगातार कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है…… जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ चल रही है …..और जो भी लोग इस हिंसा में दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अबतक लखनऊ में 50 लोग हुए गिरफ्तार।
लखनऊ परिवर्तन चौक पर गाड़ी जलाई गई।
Co हज़रतगंज अभय मिश्रा घायल।
हज़रतगंज की सारी दुकाने हुई बन्द। प्रेस क्लब स्थित पेट्रोल टंकी पर तोड़फोड़।
पेट्रोल टँकी पर तोड़फोड़ कर प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात।
न्यूज़ 18 इंडिया चैनल की ओबी वैन मैं उपद्रवियों ने की तोड़फोड़।
आज तक की भी ओबी वैन तोड़ी।
डीजीपी ओपी सिंह ने पैदल मार्च किया।
हजरतगंज में कर्ग्फ्यू जैसे हालात।
सीएम कार्यालय की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी।
गृहत्रालय ने राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा पर हाइवोल्टेज बैठक बुलाई।
सीओ हजरतगंज की आंख में लगा पत्थर। कई कंपनी पीएससी बुलाई गई।
खदरा से लेकर हजरतगंज तक दुकानें बंद।
सरकारी प्राइवेट दफ्तर खाली कराए गए।
सभी लोगों को घर वापस भेजा गया ।हजरतगंज में डीजीपी और एसएसपी मौजूद पुराने लखनऊ में पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल।
लखनऊ में प्रदर्शन कारियों की उग्र रूप में इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जनरल विशाल श्रीवास्तव की नई बुलेट को भी आग के हवाले कर दिया। बुलेट जलकर खाक हो गई । अफाक भाई जैसे फोटोग्राफर सहित लगभग आधा दर्जन फोटोग्राफर घायल हो गए हैं। दर्जनों बाइक में तोड़फोड़ की कर दी कर दी गई है । पत्रकारों को दौड़ाकर पीटा गया है । इन सब घटनाओं की हम सबको निंदा करनी चाहिए ।
लखनऊ के बिगड़े हालातों को देखते हुए सरकार ने तुरंत बैठक बुलाई।
सारे घटनाक्रम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज।
कई जगह हिंसात्मक प्रदर्शन।
लखनऊ के हालात बिगड़े कई चौकियों को आग लगाई गई ।
कई गाड़ियां जलाई गई न्यूज़ चैनलों की कई ओबी वैन में भी लगाई गई आग।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
सीएए के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम
विपक्षी दलों की शरारत है-सीएम योगी
प्रदर्शन में तोड़फोड़ किया गया है-सीएम
उपद्रव कतई बर्दाश्त नहीं-सीएम योगी
लोकतंत्र में हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम
महाबंदी के नाम पर आग में झोंका-सीएम
सब चिन्हित चेहरे हैं सभी पर कार्रवाई होगी-
उपद्रवियों से इसकी भरपाई कराएंगे-सीएम
उपद्रवियों की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी-सीएम
अराजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-
उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं-
सीएए के नाम पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है-
सीएए किसी मजहब, धर्म के खिलाफ नहीं-
आम जनता को कोई दिकक्त नहीं होगी-
संभल में 2 बसों में आग लगाई गई-
हिंसा के पीछे कौन है इसकी पहचान होगी-
उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर नीलाम करेंगे-