Home / सिनेमा / RRR का मोशन पोस्टर और टाइटल लोगो हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

RRR का मोशन पोस्टर और टाइटल लोगो हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) का मोशन पोस्टर और लोगो रिलीज हो गया है। आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया है। फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं, वहीं अजय देवगन कैमियो करते दिखेंगे।

मोशन पोस्टर में राम चरम और जूनियर एनटीआर आग और पानी के बीच दौड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आलिया, राम चरण के अपोजिट दिखेंगी। वहीं जूनियर एनटीआर के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मोरिस नजर आएंगी। इसमें उनके किरदार का नाम जेनिफर होगा।

इस फिल्म से आलिया साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। आलिया पहली बार राजामौली के साथ काम करेंगी। आपको बता दें कि आलिया की RRR एक पीरियड एक्शन फिल्म है। जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

बाहुबली जैसी भव्य और विशाल फ़िल्म सीरीज़ बनाने के बाद राजामौली इस फ़िल्म में जुटे हुए हैं। यह एक मेगा बजट फ़िल्म है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, फ़िल्म का बजट 350-400 करोड़ के बीच है। फ़िल्म को लेकर एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा था कि दोनों कलाकारों के किरदार इतने पॉवरफुल और संतुलित हैं कि फ़िल्म शुरू होने के बाद दर्शकों को एनटीआर जूनियर और रामचरन तेजा नज़र नहीं आएंगे।

ये फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट बदलकर अक्टूबर 2020 कर दी गई है। अब नई रिलीज डेट 8 जनवरी, 2021 सामने आ रही है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...