प्रयागराज।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज प्रयागराज पहुँचे मोहन भागवत ने माघ मेले पहुच कर संगम में गंगा की विशेष पूजा अर्चना की और आरती करके सुक सम्रद्धि की कामना की इस मौके पर मोहन भागवत ने संगम के बड़े हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा की और आखडा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी से मुलाकात करके कई मुद्दों पर चर्चा की।
अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में प्रयागराज प्रमुख केंद्र रहा है राम मंदिर आंदोलन की भूमिका इसी सांगम नगरी में तैयार होती थी राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने और मंदिर निर्माण की नींव पड़ने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत का प्रयॉगराज दौरे के कई महत्व निकले जा रहे है । दोपहर में संगम नगरी पहुँचे मोहन भगवत सबसे पहले आरएसएस के कार्यलय पहुँचे जहाँ उन्होने संघ के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की उसके बाद मोहन भगवत संगम पहुँचे जहां उन्होंने गंगा की विशेष पूजा की और गंगा का दुधय अभिषेक करके आरती की ।
इस मौके पर उन्होंने माँ गंगा की महिमा को बताते हुए गंगा की आध्यत्मिकता पर रौशनी डाली । गंगा आरती के बाद मोहन भगवत ने लेटे हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा और आरती की इस मौके पर आखडा परिषद के अद्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी ने उनको सम्मनित किया। आज रात मोहन भगवत संघ के कार्यलय में विश्राम करेगे और सुबह विश्व हिंदू परिषद के गंगा समग्र कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।