Home / Slider / योगी ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया

योगी ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया

गोरक्षपीठ में रुद्राभिषेक


डॉ दिलीप अग्निहोत्री

गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर भी है। इस रूप में वह अनेक पर्वों पर यहाँ परंपरागत रूप में पूजा अर्चना करने के लिए उपस्थित रहने का प्रयास करते है। ऐसे अवसरों पर आराधना के अलावा गऊ सेवा और आमजन से मिलने का उनका कार्यक्रम रहता है। शिवरात्रि पर्व पर भी वह गोरक्षधाम पहुंचे।

एक दिन पहले उन्होंने गोरखपुर में विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया था। गोरक्षनाथ मंदिर उन्होंने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया। इसके अलावा चिरपरिचित अंदाज में गौसेवा में सम्मिलित हुए। जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी,उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...