Home / Slider / बाल साहिती और ‘कविता में दिल्ली’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

बाल साहिती और ‘कविता में दिल्ली’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

साहित्य अकादेमी ने पुस्तक मेले में आयोजित की बाल साहिती और
‘कविता में दिल्ली’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

नई दिल्ली। 16 फरवरी 2024;

विश्व पुस्तक मेले में साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज अकादेमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘कविता में दिल्ली’ का लोकार्पण हुआ और बाल मंडप में बाल साहिती कार्यक्रम के अंतर्गत सुमन बाजपेयी एवं वेद मित्र शुक्ल ने कहानी और कविताओं का पाठ किया।

साहित्य अकादेमी स्टॉल पर राधेश्याम तिवारी द्वारा संपादित पुस्तक का लोकार्पण मदन कश्यप, राकेश रेणु एवं मनोज मोहन आदि की उपस्थिति में हुआ। लोकार्पण के बाद अपने वक्तव्य में मदन कश्यप ने कहा कि यह पुस्तक बहुत ही उचित समय पर आई है और इसकी विस्तृत भूमिका दिल्ली के इतिहास को समझने के लिए बहुत उपयुक्त है। उन्होंने संग्रह में प्रकाशित अपनी एक कविता का भी पाठ किया।

राकेश रेणु ने भी अपनी कविता का पाठ करने के बाद संपादक राधेश्याम तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह दस्तावेज़ी काम है और इसकी बहुत आवश्यकता थी। राधेश्याम मंगोलपुरी ने भी संग्रह पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए राधेश्याम तिवारी ने भी दिल्ली पर लिखी अपनी एक कविता सुनाई।

बाल मंडप में आज प्रख्यात बाल साहित्यकारों सुमन बाजपेयी एवं वेद मित्र शुक्ल ने अपनी रचनाओं से बच्चों का मनोरंजन और मार्गदर्शन किया। सुमन बाजपेयी की कहानी ‘टिम टिम तारे की कहानी’ ने जहाँ बच्चों को ब्रह्मांड की कई रोचक जानकारियाँ दीं, वहीं वेद मित्र शुक्ल की कविताओं में बच्चों को प्यार और गु़स्से में कहे जाने वाले संबोधनों जैसे – उल्लू, गधे, मेंढक आदि में रोचक कहानियाँ छुपी हुई थीं।

वीरेंद्र मिश्र: दिल्ली ब्यूरो

Check Also

Donald Trump ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली

*डोनाल्ड ट्रम्प ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली* *शपथ लेते ही ...