Home / सिनेमा / Salman Khan के शो Bigg boss में आम आदमी की भी हो सकती है एंट्री, मई से ऑडिशन शुरू होने की चर्चा

Salman Khan के शो Bigg boss में आम आदमी की भी हो सकती है एंट्री, मई से ऑडिशन शुरू होने की चर्चा

हाल ही में खत्म हुआ Bigg boss 13 को अभी तक के सभी सीजन में बेस्ट कहा जा सकता है। Salman Khan के शो के इस सीजन ने बढ़िया टीआरपी कमाई और कई रिकॉर्ड बनाए। बिल्कुल अलग तरह के कॉन्सेप्ट को खूब पसंद किया गया और इस बार Bigg Boss का घर भी मुंबई में बना। इसी सीजन में सबसे ज्यादा वाइल्ड कार्ड एंट्रीज का कीर्तिमान भी बनाया। सबसे लंबा चलने वाले सीजन का खिताब भी बिग बॉस 13 के नाम रहा। अच्छा यह है कि यह सीजन भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसकी चर्चा अभी भी है।

बीते सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। असीम रियाज रनरअप रहे। शानदार अंत हुआ था इस सीजन का इसलिए आने वाले ‘बिग बॉस 14’ को लेकर दर्शकों में उत्साह जबरदस्त है। ऐसे में ‘बॉलीवुड लाइफ’ ने अपनी एक खबर में कहा है कि बिग बॉस 14 में एक बार फिर आम आदमी की एंट्री हो सकती है।

कहा जा रहा है कि इसके लिए ऑडिशन इस साल मई में ही शुरू हो जाएंगे। यह भी खबर है कि इस बार बिग बॉस के घर को जंगल में बदला जाएगा और घर में कम से कम चार या पांच आम आदमी होंगे और शेष सेलेब्रिटीज रखे जाएंगे।

बता दें इन ऑडिशन्स को लेकर कुछ पोस्ट ट्विटर पर भी देखी जा रही हैं। वैसे यह भी तय है कि इस साल सलमान खान ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं। हर बार एक गफलत रहती हैं कि सलमान इस शो को करेंगे या नहीं, लेकिन इस बार बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। पिछला शो जिस कदर हिट रहा उससे सलमान खान की गैरमौजूदगी का तो सवाल ही नहीं उठता है।

सलमान फिलहाल अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर फंसे हैं। वो करीब महीनाभर पहले वहां गए थे और लॉकडाउन के कारण मुंबई नहीं लौट पाए। उनके साथ सिवाए पापा सलीम खान और भाई सोहेल खान के सभी परिवार वाले हैं।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...