Home / Slider / स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ ने उत्साह से मनाया विश्वकर्मा पूजा

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ ने उत्साह से मनाया विश्वकर्मा पूजा

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ ने उत्साह से मनाया विश्वकर्मा पूजा                                                        आज दिनाक 17 सितम्बर 2023 को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ लखनऊ में बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गयी और अभियंत्रिकी कार्यशाला मे पूजा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया | इस अवसर पर संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री शरद सिंह; निदेशक, महानिदेशक (तकनीकी), प्रो0 भरत राज सिंह; निदेशक-प्रबन्धन, डॉ0 जगदीश सिंह, तथा सह-निदेशक, प्रो0 धर्मेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष, श्री पंकज यादव, शिक्षकगण गौरव ओझा, अनूप सिंह, अतुल तिवारी, राहुल सिह, कार्यशाला-अधिकारी, श्री अरून सिंह व उपस्थित अन्य शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्रों आदि ने पूजा में सक्रियरूप में भाग लिया । 

विश्वकर्मा पूजा में सभी सम्मिलित सम्मस्त शिक्षक, कर्मचारीगण व छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में तकनीकी ज्ञान को बढाने व भारत की संरचना को सुदृढ़ व आत्मनिर्भर बनाने में भागीदारी का संकल्प लिया। 

डा0 भरत राज सिंह 

महानिदेशक (तकनीकी)

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज, लखनऊ

इमेल:[email protected]

मोबाईल: 9415025825

Check Also

रक्षामंत्री के पीआरओ डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने किया ओपन जिम का लोकार्पण 

रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण  रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री  खेलो इंडिया व ...