“के पी गर्ल्स इन्टर कालेज व अल्युमनी आफ काली प्रसाद कालेजेज सीनियर सिटीज़न वेलफेयर एसोशियेशन”
युवा दिवस 2020
सँस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता
स्वामी विवेवाकानन्द जयंती
प्रयागराज।
“विद्यालय सँस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन “के पी गर्ल्स इन्टर कालेज व अल्युमनी आफ काली प्रसाद कालेजेज सीनियर सिटीज़न वेलफेयर एसोशियेशन के संयुक्त तत्वावधान मे 11 जनवरी को किया गया।
यह कार्यक्रम स्वामी विवेवाकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में केपी गर्ल्स कालेज के प्रांगण में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में रमादेवी इन्टर कालेज, हिन्दू महिला इन्टर कालेज, के पी गर्ल्स इंटर कालेज आदि की 20 से ज्यादा प्रतियोगियो ने प्रतिभाग किया।
सीनियर वर्ग की विजेताऔ संस्कृति तिवारी(प्रथम), दीक्षा कुमारी (द्वितीय) व सपना पटेल(तृतीय)को श्रीमती राधा श्रीवास्तव (विद्मालय की पूर्व अध्यापिका) और जूनियर वर्ग की विजेताओ अँशिका पाल (प्रथम) आकाँक्षा त्रिपाठी(द्वितीय) व परी साहू (तृतीय) को श्रीमती रागिनी गोर (राष्ट्रीय स्तर की एथलीट व विद्यालय की पूर्व छात्रा) ने पुरस्कार दिये।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करने वाली श्रीमती कमर रफीक को सुरेन्द्र अध्यक्ष अल्यूमनाई एसोशियेसन ने, डा रीता श्रीवास्तव को अमिता सक्सेना प्रधानाचार्या ने व अभिषेक मिश्रा को रविप्रकाश जी ने अभिनन्दन पत्र भेट किये। कार्यक्रम का सँचालन श्रीमती स्नेह सुधा जी प्रवक्ता व आभार प्रदर्शन अल्युमनाई सुशील श्रीवास्तव जी ने किया।